ब्लोगिग़ की दुनिया में यह मेरा पहला कदम हैं. वैसे तो "Indyaroks " "Ibibo" "Rediffiland" आदि पर एक दो ब्लॉग लिखे हैं. लेकिन पूरी तरह से यह सोच कर की ब्लॉग बनाना है, नही.
अपने विचारों को आप सब तक पहचाने के उद्देश्य से यह ब्लॉग बनाया है. विभिन्न पत्र- पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में तो स्वतंत्र लेखन किया और कर रहा हूँ. पर इन्टरनेट के दुनिया यह मेरा पहला कदम है. आप सबसे मार्गदर्शन की आशा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें