शनिवार, 5 मार्च 2011

अपने हिन्दी फॉन्ट को आसानी से बदलिये यूनिकोड में


         वर्तमान समय में हिन्दी यूनिकोड का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है, इसके कई विशेष फायदे भी है जैसे कि यदि आपने परम्परागत हिन्दी फॉन्ट जैसे- कृतिदेव, चाणक्य, आगरा आदि में टाइप की हुई कोई ई मेल किसी को भेजें तो उसे पढ़ने में उस यूजर को निश्चित ही कठिनाई होगी जिसके कम्प्यूटर में यह फॉन्ट इंस्टाल नहीं होगें। इसलिये ज्यादातर इस तरह के ई0मेल अटैचमेन्ट भेजते समय हमें संबंधित फॉन्ट को अटैच करना पड़ता है, और फिर नये यूजर को फॉन्ट इंस्टाल करने की विधि बतानी पड़ती है सो अलग।
इस समस्या के निदान का सबसे अच्छा उपाय है यूनिकोड का प्रयोग लेकिन ऐसे यूजर जो काफी समय से कृतिदेव, चाणक्य जैसे फोन्टो का प्रयोग करते आ रहे हैं, उनके लिये इनमें हिन्दी टाइप करना यूनिकोड की अपेक्षा काफी आसान है। पर इन फॉन्ट में उपरोक्त समस्या तो आती ही है, इसके निदान का सरल उपाय है कि इन फॉन्ट में टाइप किये गये मैटर को यूनिकोड में कन्वर्ट कर लिया जाये।
क्यों कि यूनिकोड फॉन्ट आपके ई0मेल आदि के लिये तो उपयोगी है ही साथ ही ब्लाग पर इस तरह से आप आसानी से फॉन्ट परिवर्तन करके लिख सकते हैं। 
हिन्दी फॉन्ट को यूनिकोड में परिवर्तन करने की जुगाड़ खोजने के लिये मैने गूगल बाबा की शरण ली तो गई लिंक मिले जिनमें से कुछ मैने स्वयं प्रयोग किये और उनका परिणामणाम अच्छा रहा है, इनमें से कुछ लिंक यहाँ प्रस्तुत हैं, आशा है यह आपके काम आयेंगे।






अन्य फॉन्ट परिवर्तकों के लिये इन लिंकों का प्रयोग करें।

  • फॉण्ट को यूनीकोड में बदलिए

4C गांधी । आगरा । अमर । कुंडली । चाणक्य । डीवी अलंकार

सुरेख । योगेश । एचटी चाणक्य । आईटी हिन्दी । कृतिदेव । प्रीति

ऋचा । संस्कृत 99 । शिवाजी । श्रीलिपि । सुचिदेव । युवराज 
  • यूनीकोड को मनचाहे फॉण्ट में बदलिए

आगरा । चाणक्य । डीवी अलंकार । योगेश

एचटी चाणक्य । कृतिदेव । ऋचा । संस्कृत 99




आपको यह जानकारी कैसी लगी] इस बारे में अपनी राय जरूर दें।



3 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

achchi jankari..........

Mahendra Yadav ने कहा…

महोदय, नमस्कार,
क्या हिंदी के मंगल फॉन्ट (यूनीकोड) को SG-4 फॉन्ट में बदलना संभव है? अगर है, और आपको उसके बारे में जानकारी है तो अवश्य बताएं-
धन्यवाद
महेंद्र

Mahendra Yadav ने कहा…

महोदय, नमस्कार,
क्या हिंदी के मंगल फॉन्ट (यूनीकोड) को SG-4 फॉन्ट में बदलना संभव है? अगर है, और आपको उसके बारे में जानकारी है तो अवश्य बताएं-
धन्यवाद
महेंद्र