शनिवार, 31 दिसंबर 2016

नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की खास बातें

  • किसानों के फसली कर्ज पर 60 दिन का ब्याज सरकार वहन करेगी, यह धनराशि उनके खातों में भेजी जायेगी।
  • छोटे कारोबारियों के लिये क्रेडिट गारंटी एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ करेगी। दो करोड़ तक के लोन की गारंटी सरकार लेगी।
  • 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड रूपे कार्ड में बदले जायेंगे।
  • मुद्रा योजना के अन्तर्गत 3.5 करोड़ लागों ने फायदा उठाया है, अब सरकार का इसे दोगुना करने का इरादा है।
  • गर्भवती महिलाओं के लिये योजना: देश के 650 सभी जिलों में 6000 रुपये देने की योजना लान्च की।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिये स्कीम: वरिष्ठ नागरिकों के लिये सालाना 8 प्रतिशत की ब्याज दर सुरक्षित की जायेगी।
  • प्रधानमंत्री ने कैशलेस अर्थव्यवस्था के लिये ज्यादा से ज्यादा अपनाने पर जोर दिया।
  • कल लान्च किये "भीम" एप को अपनाने का किया आवाह्न।
  • प्रधानमंत्री ने कहा आज से सौ साल पहले 1917 में महात्मा गांधी के नेतृत्व चंपारण में सत्याग्रह का आंदोलन शुरू हुआ था, आज भी हमने देखा कि सच्चाई और अच्छाई के प्रति लोगों में वही विश्वास है।
  • 2017 में घर बनाने के 9 लाख तक के लोन पर 4 प्रतिशत और 12 लाख तक के लोन के लिए 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी
  • क्‍या आपको नहीं लगता कि देश की भलाई के लिए ईमानदारी के आंदोलन को और अधिक ताकत देनी की जरूरत है.
  • भाइयों-बहनों, कानून कानून का काम करेगा. पूरी कठोरता के साथ करेगा.
  • हमारी ये भी प्राथमिकता है कि ईमानदार कैसे सुरक्षित रहे और वो कैसे प्रतिष्ठित रहे.
  • ये सरकार सज्‍जनों की मित्र है और दुर्जनों को सज्‍जन बनाने के लिए उपयुक्‍त वातावरण देगी.
  • पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से सिद्ध हो गया है कि बेईमानों के लिए आगे का रास्‍ता अब आसान नहीं.
  • देशवासियों के धैर्य से शुद्धि यज्ञ चला.
  • सवा सौ करोड़ देशवासियों ने तकलीफें झेलकर यह सिद्ध कर दिया है कि हर हिंदुस्‍तानी के लिए सच्‍चाई कितनी अहमियत रखती है.
  • आपने मुझे अपना मानकर कई बातें कही हैं, आपका प्‍यार आशीर्वाद की तरह है.
  •  प्रधानमंत्री ने कहा की पूरा प्रयास है कि नववर्ष में बैंकों में सामान्‍य स्थिति बहाल हो जाएगी.
  • नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी करने वाले और फायदा उठाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्श नहीं जायेगा।  

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें



"प्रियजन, परिजन, मित्रजन पायें नव उल्लास,
मिले सभी को नव ख़ुशी, नित्य नया विश्वाष.
मन में हो नव कल्पना, तन में नव उत्कर्ष 
सपरिवार हो आपको मंगलमय नववर्ष"
आप सभी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

मंगलवार, 27 सितंबर 2016

Quotes जो आपकी ज़िंदगी बदल दें.

                कहा जाता है कभी-कभी कुछ Quotes आपकी सोच बदल सकते हैं, सही भी है. एक बार की बात है एक लड़का अपनी बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाने के लिए पुल पर पहुच गया, वह कूदने ही वाला था की तभी एक कागज का टुकड़ा उड़ता हुआ वहां आ गिरा और अनायास ही लड़के की नज़र उस पर चली गयी। .....वह एक अख़बार का टुकड़ा था जिस पर बड़े अक्षरों एक Quote लिखा था, लड़के ने उसे पढ़ा और अगले ही पल आत्महत्या का विचार त्याग दिया।

वाकई कुछ विचार मन को एक नयी ऊर्जा से भर देते हैं, अपने पाठको के लिए प्रस्तुत है कुछ ऐसे ही विचार।
  • सफलता Experience से आती हैं और Experience.. Bad experience से।
  • जो लोग अपनी सोच नही नही बदल सकते वो जिंदगी में कुछ नही बदल सकते।
  • तुम अपने दिमाग को कंट्रोल कर लो, नहीं तो फिर यह तुम्हें कंट्रोल करेगा।
  • जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं उसका कल अपने आप बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया हैं।
  • अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
  • अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाजत लेना बंद किजिए।
  • गलतियां इस बात का सबूत हैं कि आप कम से कम प्रयास तो कर रहे हैं।
  • एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता हैं, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता हैं।
  • सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती हैं.. लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारेगी.. यही जीवन हैं।
  • चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या हैं ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
  • मैं सिर्फ good luck को मानता हूँ, bad luck नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं, क्योंकि जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा हैं तो बुरा लग रहा हैं बुरा हैं नहीं, आज बुरा लग रहा हैं आगे आने वाले टाइम पर पता चलता हैं कि वो भी अच्छे के लिए हुआ हैं।
  • वो क्या सोचेगा…ये मत सोचो…वो भी यही सोच रहा हैं. एक समय लोग मुझसे कहते थे.. ये ले दस रुपये और मेरी photo खींच दे.. अगर मैं यही सोचता कि लोग क्या कहेंगे तो मैं आज यहाँ नहीं होता.. “दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग”।
  • सीखो सबसे, परन्‍तु follow किसी को मत करो।