मंगलवार, 27 सितंबर 2016

Quotes जो आपकी ज़िंदगी बदल दें.

                कहा जाता है कभी-कभी कुछ Quotes आपकी सोच बदल सकते हैं, सही भी है. एक बार की बात है एक लड़का अपनी बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगाने के लिए पुल पर पहुच गया, वह कूदने ही वाला था की तभी एक कागज का टुकड़ा उड़ता हुआ वहां आ गिरा और अनायास ही लड़के की नज़र उस पर चली गयी। .....वह एक अख़बार का टुकड़ा था जिस पर बड़े अक्षरों एक Quote लिखा था, लड़के ने उसे पढ़ा और अगले ही पल आत्महत्या का विचार त्याग दिया।

वाकई कुछ विचार मन को एक नयी ऊर्जा से भर देते हैं, अपने पाठको के लिए प्रस्तुत है कुछ ऐसे ही विचार।
  • सफलता Experience से आती हैं और Experience.. Bad experience से।
  • जो लोग अपनी सोच नही नही बदल सकते वो जिंदगी में कुछ नही बदल सकते।
  • तुम अपने दिमाग को कंट्रोल कर लो, नहीं तो फिर यह तुम्हें कंट्रोल करेगा।
  • जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं उसका कल अपने आप बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया हैं।
  • अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
  • अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाजत लेना बंद किजिए।
  • गलतियां इस बात का सबूत हैं कि आप कम से कम प्रयास तो कर रहे हैं।
  • एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता हैं, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता हैं।
  • सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती हैं.. लेकिन असफलता हमेशा सबके सामने तमाचा मारेगी.. यही जीवन हैं।
  • चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या हैं ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
  • मैं सिर्फ good luck को मानता हूँ, bad luck नाम की इस दुनिया में कोई चीज नहीं, क्योंकि जो होता हैं अच्छे के लिए होता हैं। इसका मतलब हमारे साथ कुछ बुरा भी हो रहा हैं तो बुरा लग रहा हैं बुरा हैं नहीं, आज बुरा लग रहा हैं आगे आने वाले टाइम पर पता चलता हैं कि वो भी अच्छे के लिए हुआ हैं।
  • वो क्या सोचेगा…ये मत सोचो…वो भी यही सोच रहा हैं. एक समय लोग मुझसे कहते थे.. ये ले दस रुपये और मेरी photo खींच दे.. अगर मैं यही सोचता कि लोग क्या कहेंगे तो मैं आज यहाँ नहीं होता.. “दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग”।
  • सीखो सबसे, परन्‍तु follow किसी को मत करो।